मथुरा, नवम्बर 24 -- थाना अंतर्गत गांव बुखरारी में स्कूटी भिड़ंत को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और हवाई फायरिंग हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसे उपचार को जिला चिकित्सालय भेज दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख झगड़ा करने वाले भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव बुखरारी निवासी एक व्यक्ति स्कूटी से गांव की ओर आ रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक अन्य की गाड़ी से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके चलते दोनों में कहासुनी के साथ ही गाली गलौज होने लगी। बताते हैं कि वहां पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया। दोनों अपने घर चले गए। आरोप है कि कुछ ही देर बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे और फायरिंग हो ...