शामली, नवम्बर 10 -- दिल्ली-नेशनल हाईवे 709 बी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की स्कूटी चलाते हुए अचानक हार्ट अटैक होने मौत हो गई। घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मृतक के के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह नानूपुरी गेट दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग के निकट शामली की ओर जा रहे हैं स्कूटी सवार 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति अचानक हालत बिगड़ गई, और स्कूटी सवार व्यक्ति मार्ग पर गिर गया। घटना को देखने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने पुलिस का मामले की सूचना दी, सूचना मिलते ही सीओ कैराना श्याम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। टीम ने मौके पर विस्तृत जांच की, जिसमें स्क...