नैनीताल, नवम्बर 8 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में स्कूटी चलाते समय मोबाइल पर बात करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसका लाइसेंस न होने पर स्कूटी सीज कर दी। तल्लीताल थाने के एसआई सतीश उपाध्याय ने रविवार को तल्लीताल में एक युवक को स्कूटी पर मोबाइल फोन से बात करते पकड़ा। युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इस पर तल्लीताल हरिनगर निवासी आदिल का चालान कर उसकी स्कूटी सीज कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...