नोएडा, अगस्त 30 -- नोएडा। सेक्टर-11 निवासी दीपक ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका मामूरा गांव में पीजी है। गुरुवार रात करीब दस बजे पीजी के सामने स्कूटी खड़ी करने को लेकर उनके बुजुर्ग पिता की मनोज और अजय से बहस हो गई। आरोप है कि दोनों ने उनसे अभद्रता करते हुए डंडे और लोहे की राड से भी हमला कर दिया। उन्हें गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन की शिकायत पर फेज-तीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...