मुरादाबाद, मई 6 -- मझोला थाना क्षेत्र में बीती रात स्कूटी सवारों ने दूसरी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें सिंचाई विभाग का कर्मचारी घायल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मझोला के काशीराम नगर निवासी तरुण त्यागी सिंचाई विभाग में वाहन चालक के पद पर तैनात हैं। बताया गया कि बीती रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी करके घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में सोनकपर ओवरब्रिज से काशीराम कालोनी की ओर मुड़े तभी सामने से स्कूटी सवार दो युवकों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आ गई। वहां कालोनी के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर टक्कर मारने वाले स्कूटी सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही ह...