बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उस सड़क हादसे को लेकर हुई है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कल्लिया काजमपुर गांव के सत्यभान ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 23 अप्रैल को वह बाइक से चंदौसी से अपने घर लौट रहा था। तभी कस्बा मुढ़िया धुरेकी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने गलत दिशा में आकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिर गया और उसकी गर्दन, नाक और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तत्काल बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे मुरादाबाद और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल...