चमोली, फरवरी 20 -- गैरसैंण। गैरसैंण नगर में गुरुवार को स्कूटी की चपेट में आने से 84 वर्षीय वृद्धा गंगोत्री देवी पत्नी हरीदत्त, ग्राम पज्याणा गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने सीएचसी गैरसैंण पहुंच कर उसका उपचार किया। वृद्ध महिला की गंभीर स्थित को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ.अभिनव और डॉ. निष्ठा ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब परिजन घायल वृद्धा को उपचार के लिए लाए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उल्टी एवं कान से खून बहने के कारण 108 सेवा से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान पर केएन जुयाल, भागवत प्रसाद, स्टाफ नर्स दीपा, संतोष और महावीर शाह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...