गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- ट्रांस हिंडन। टीलामोड़ थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे ने स्कूटी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अम्बेडकर कॉलोनी जीडीए फ्लैट में रहने वाले विक्की ने बताया कि उनके पिता सुखपाल 11 अक्टूबर को साढ़े सात बजे टीला मोड़ चौक पर मास्टर डेयरी सब्जी वाले के सामने काम करने के बाद अपने घर जा रहे थे। इस दौरान भोपुरा की ओर से आ रहे स्कूटी चालक ने उनके पिता को पीछे से टक्कर मार दी। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और पिता को जीटीबी अस्पताल मे भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि स्कूटी नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गय...