गाजीपुर, अक्टूबर 18 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना अंतर्गत वाराणसी- गोरखपुर हाइवे स्थित हनुमान मंदिर के समीप स्कूटी सवार युवतियों ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। घटना को देखकर लोग मौके पर दौड़कर आए। घायल महिला को अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। पांच साल का बच्चा बाल- बाल बच गया। उधर, स्कूटी सवार युवतियां भाग निकली। महिला अपने पति के साथ 21 नवंबर को पुत्र के शादी का गहना खरीदकर बाजार से लौट रही थी। घटना ने गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। बरही गांव निवासी वशिष्ठ राम अपनी पत्नी 45 वर्षीय मेवाती देवी एवं पांच साल के पौत्र कृष्णा के साथ 21 नवम्बर को पुत्र की शादी के लिए मरदह बाजार में आभूषण की खरीददारी करके घर लौट रहे थे। जैसे ही हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे थे...