हापुड़, जुलाई 22 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा में इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी । जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी स्कूटी सवार दुर्घटना स्थल पर ही स्कूटी छोड़कर फरार हो गया था। इस मामले में पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ जनपद के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला नूरसहाय निवासी प्रशांत ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 18 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे उनके पिता रतन सिंह गांव उपैड़ा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैस ही वह गांव उपैड़ा के पास पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार ने उनके पिता की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी चालक दुर्घटना स्थल पर ही स्क...