भागलपुर, नवम्बर 18 -- नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 गुदरीया स्थान के निकट सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मो. इमरान (45) की मौत हो गई। मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर के निवासी थे, जो ठेकेदारी का काम करते थे‌। वह सोमवार की सुबह किसी कार्य से नारायणपुर जा रहे थे। आचानक गुदरी स्थान के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मौके पर उनकी मौत हो गई। ठेकेदार के बाइक पर पीछे बैठे गांव के मो. सिंटू को हल्की चोटें आई है। दुर्घटना के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाना प्रभारी सुजीत वारसी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा...