नैनीताल, दिसम्बर 7 -- गरमपानी। भुजान-रानीखेत स्टेट हाइवे पर भुजान बीके के बास रविवार दोपहर को एक स्कूटी और रोडवेज बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार 54 वर्षीय गिरीश चंद्र पुत्र पुरुषोत्तम जोशी, निवासी बजीना गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर मोड़ के पास दोनों वाहनों के अचानक आमने-सामने आने से टक्कर हुई, जिसमें स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल गिरीश चंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...