मिर्जापुर, मई 30 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गलरा पंचायत भवन के सामने गुरुवार की सुबह स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में मासूम समेत छह लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद पांच की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के गलरा गांव निवासी सुदर्शन का 14 वर्षीय पुत्र रविशंकर गांव के ही राजेंद्र के पांच वर्षीय पुत्र पंकज को स्कूटी पर बैठाकर बाजार किराना की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही गलरा पंचायत भवन मोड़ पर पहुंचा। तभी हलिया की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चला रहे महुगढ़ी गांव निवासी 22 वर्षीय कुमत कोल व पीछे बैठा सात वर्षीय अंश, पांच वर्षीय अनीश पुत्र राजन व सोठिया गांव निवासी चार वर्षीया रेशमा पुत्री गौरीशंकर और स्कूटी सवार रविशंकर व पंकज जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ...