बागपत, अक्टूबर 14 -- दिल्ली से स्कूटी और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से पेंट के डिब्बे चुराने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, पेंट के डिब्बे, एक तमंचा, एक छुरा और एक चाकू बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि रविवार की रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बड़ा गांव के पास एक स्कूटी पर तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे स्कूटी की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम अमन और आशीष निवासी बड़ा गांव व चिंटू निवासी नेवला भट्टी बताए। जांच में पता चला कि स्कूटी गत सात अक्तूबर को चुराई गई थी, जबकि दो दिन पहले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से पेंट के डिब्...