चम्पावत, दिसम्बर 9 -- टनकपुर। टनकपुर-खटीमा हाईवे में ई-रिक्शा और स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात ज्ञानखेड़ा के समीप स्कूटी और ई- रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी 36 वर्षीय पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र बिष्ट और 19 वर्षीय संदीप पुत्र कश्मीर सिंह घायल हो गए। डॉ. ज्ञानेश्वर यादव ने बताया कि पंकज के सिर और संदीप को गुम चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...