संभल, जून 2 -- गवां, संवाददाता। रजपुरा थाना क्षेत्र के मोलनपुर गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ एकता चौहान और उनकी सहयोगी एएनएम जगनेश एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों सोमवार दोपहर स्कूटी पर सवार होकर रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थीं कि अचानक उनकी स्कूटी डीएसएम शुगर मिल के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा होते ही राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायल महिला स्वास्थ्यकर्मियों को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सीएचओ एकता चौहान, निवासी मोलनपुर, अपने पिता सुशील कुमार की पुत्री हैं और आयुष्मान आरोग्य मंद...