देवघर, जुलाई 29 -- देवीपुर। देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन मोड़ स्थित गत 21 जून को पीड़ित रोशन लोकेश कुमार वर्मा सप्तार निवासी से मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उसके पास से स्कूटी, नकद 16 हजार पांच सौ रुपए एवं चार मोबाइल लूट लिए थे। इस मामले में देवीपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को जेल भेज दिया। इस कांड के अप्राथमिक अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार रवानी उम्र 21 वर्ष पिता सुरेन्द्र रवानी निवासी जोगबिंदा थाना सारवां, राजू कुमार यादव उम्र 25 वर्ष पिता खूबलाल यादव निवासी दोमुहनी, नयाडीह थाना मधुपुर, विजय कुमार चौरसिया उर्फ बिसु उम्र 30 वर्ष पिता बासुकी चौरसिया निवासी भंडारो थाना सारवां के पास से लूटा गया एक स्कूटी एवं चार मोबाइल को उनके निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। देवीपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई और सभी आरोपी...