देहरादून, नवम्बर 17 -- देहरादून। स्कूटर की टक्कर से घायल अस्पताल कर्मचारी की लंबे उपचार के बाद जान चली गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि माहिताब सिंह निवासी साईं विहार, श्यामपुर, प्रेमनगर ने तहरीर दी। बताया कि उनका भाई यशपाल सिंह बीते 21 अक्तूबर को सुबह ड्यूटी के लिए स्कूटर से पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल जा रहा था। उसे तेलपुर चौक पर कोई बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। इसके बाद यशपाल सिंह अपने स्कूटर से घर पहुंचे। सिर में दर्द बताया। लेकिन, चोट नहीं दिखाई दी। अगले दिन सिर में अधिक दर्द होने पर परिजनों ने धूलकोट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान बीते 14 नवंबर को निधन हो गया। मौत की वजह सिर में अंदरूनी चोट बताई गई। भाई की मौत होने पर माहिताब सिंह ने रविवार को पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर सी...