नई दिल्ली, जून 20 -- देश के टू-व्हीलर मार्केट में किन स्कूटर्स का दबदबा है इसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, मई में जिन स्कूटर्स की सेल्स सबसे ज्यादा रही उसके टॉप-10 की लिस्ट को टॉप करने का काम एक बार फिर होंडा एक्टिवा ने किया। पिछले महीने इसे 1.90 लाख से ज्यादा ग्राहक मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर पर टीवीएस जुपिटर रहा। जिसकी 97 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। यानी मोटे तौर पर एक्टिवा के सामने कोई दूसरा मॉडल नहीं टिक पाया। वैसे, इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक स्कटूर्स का दबदबा भी देखने को मिला। इस सेगमेंट में टीवीएस आईक्यूब की सेल्स सबसे ज्यादा रही। चलिए आपको टॉप-10 स्कूटर की सेल्स लिस्ट दिखाते हैं। टॉप-10 स्कूटर सेल्स की बात करें होंडा एक्टिवा की मई 2025 में 1,90,713 यूनिट बिकीं। जबकि मई 2024 में इसकी 2,16,352 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 25,639 यूनिट कम ब...