चाईबासा, नवम्बर 7 -- पीएम श्री राजकीय पल्स टु उच्च विधालय मझगांव में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण हो जाने पर सामूहिक गायन हुआ। वही वंदे मातरम गायन मझगांव थाना के सब इंस्पेक्टर धिरज कुमार यादव ,दिलीप सिंह,इब्नेशार खान,दशरथ हेम्बम सहित अन्य कर्मी शामिल हुए।उपस्थित छात्र छात्राओ को धिरज यादव ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम हमारी स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा का प्रत्यक्ष साक्षी रहा है । बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा सन 1875 ई० में इस गीत की रचना की गई थी जिसका स्वर वाचन सन 1896 में रविंद्रनाथ टैगोर जी द्वारा किया गया था। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के द्वारा इस गीत को सन 1950ई० में राष्ट्रीय गीत की उपाधि दी गई थी । यह हमारे लिए गौरवपूर्ण है कि हम राष्ट्रगीत के रचनावाद होने के 150 में वर्ष में राष्ट्रगीत महोत्सव...