सराईकेला, दिसम्बर 27 -- सरायकेला: सीनी रेलवे स्कुल के 1992 बेच के छात्र छात्राओं का द्वितीय रियुनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेलवे स्कुल के 1992 बैच के सभी सहपाठी मिले और एक दुसरे के साथ अपने स्कुली दिनों को याद किया इस दौरान इतने दिनों के बाद मिलने पर सभी ने आपस में अपने जीवन के यागदार लम्हों को भी साझा किया। जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक एस के शशि ने बताया कि इस बैच का यह द्वितिय रियुनियन कार्यक्रम है जिसमें सभी साथी आपस में एक दुसरे से मिले और अपने यादगार लम्हों को साझा करते हुए स्कुली दिनों को याद किया। बताया कि आज इतने व्यस्तम समय के बावजुद समय निकाल कर स्कुल के सहपाठीयो का मिलना काफी बडी बात है।आज स्कुल के कई सहपाठी देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवा दे रहे हैं बावजुद समय निकाल कर कार्यक्रम में पहुंचे हैं। कई लो...