सिमडेगा, मार्च 1 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत 18 फरवरी से 4 मार्च तक कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला में कक्षा 7 वीं से 11 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार ने छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। और उन्हें कंप्यूटर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला का संचालन मार्क फैशन टेक वेब सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो विशेषज्ञ सॉफ्टवेयर डेवलपर विकास कुमार और सुमित कुमार यादव के द्वारा किया गया। मौके पर छात्रों को वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डडिस्क असेंबलिंग, डेटा ट्रांसफर,...