नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कर्नाटक सरकार की 50% डिस्काउंट ट्रैफिक फाइन स्कीम ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। सिर्फ 23 अगस्त से 15 सितंबर 2025 के बीच राज्य सरकार ने 106 करोड़ की वसूली कर ली और करीब 38 लाख लंबित चालान मामलों का निपटारा कर दिया। राजधानी बेंगलुरु में ही इस अवधि में 54.3 करोड़ जमा हुए, जिसमें 19.36 लाख चालानों का निपटारा किया गया। खास बात यह रही कि 6 सितंबर 2025 को ही 1.94 लाख चालान क्लियर हुए और सरकार की झोली में 5.41 करोड़ आए। यह आंकड़े 2023 की तुलना में कहीं ज्यादा हैं, जब पूरी स्कीम से सिर्फ 5.6 करोड़ इकट्ठे हुए थे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST नहीं बल्कि डिस्काउंट का कमाल, मारुति की ये 7-सीटर हो गई Rs.1.40 लाख सस्तीआसान डिजिटल भुगतान से मिली रफ्तार सरकार ने पेमेंट को बेहद आसान बना दिया था। लोग क...