लखनऊ, अक्टूबर 22 -- छठ पूजा को देखते हुए गोमती की स्वच्छता और घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम की टीम ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण किया। नदी में तैरते कचरे को हटाने और सफाई की लगातार निगरानी करने के लिए एक स्कीमर मशीन और 15 नावों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। निरीक्षण टीम ने लक्ष्मण पार्क घाट, मनकामेश्वर आरती घाट, झूलेलाल पार्क घाट, कुड़िया घाट, मेहंदी घाट (पीपे वाला पुल) और लल्लूमल घाट जैसे प्रमुख घाटों पर सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का जायज़ा लिया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद निरीक्षण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता सहित संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण किया...