जमशेदपुर, जून 24 -- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्रम उपाधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कौशल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रभावी माध्यम बने। युवाओं को स्वरोजगार और कौशल उन्नयन के अधिकाधिक अवसर प्रदान किए जाएं। स्किल सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के प्लेसमेंट के लिए एजेंसियों की जवाबदेही तय की जाएगी। श्रम विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा और कल्याण योजनाओं का लाभ समन्वय से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने श्रम न्यायालय में लंबित मामलों की जानकारी ली और सम...