सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। एसएस 2 उवि बानो में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों में जागरूकता व समझ विकसित करने हेतु स्किल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल रांची के दिशा पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड - हेल्थ केयर, आईटी तथा मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के विद्यार्थियों ने मॉडल के माध्यम से अपने प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के हेल्थ केयर ट्रेड में सामावल सायमा और अन्नू कुमारी को, आईटी में आदिनंद बड़ाइक और आदित्य कुमार मिश्रा को व मीडिया एंड इंटरटेनमेंट ट्रेड में सुलोचना कुमारी और बॉबी कुमारी को प्रथम स्थान मिला। मौके पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अंद...