चतरा, जुलाई 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। महिला महाविद्यालय चतरा में गुरुवार को स्किल डेवलपमेंट सह इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे तक चला। जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षक व लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षकों से परिचित कराना तथा स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देना था। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. डी एन राम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को महाविद्यालय के उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर अपने भविष्य को संवारना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...