भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज के महिला विंग स्थित हॉल में सोमवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज और कुशल युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह सेमिनार 'फ्यूचर रेडी सेमिनार' पर आयोजित हुआ। अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि सरकार की कई इकाइयों द्वारा युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए येाजनाएं चलाई जा रही है। उसका लाभ लेने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. झा, डॉ. शरत चंद्र राय, डॉ. विकल कुमार गुप्ता, मेंटल हेल्थ काउंसलर कंचन माला, विजय आनंद, चंदना चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सेमिनार में अतिथियों का स्वागत बिजॉय आनंद ने किया। उन्होंने वर्तमान समय ...