गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- गाजियाबाद। मॉडल टाउन स्थित एमएमएच कॉलेज ने साहिबाबाद के एलआर कॉलेज के साथ व्यावसायिक और सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम को लेकर समझौता किया। गुरुवार को हुए इस समझौते पर एमएमएच के प्राचार्य और एलआर कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम की डायरेक्टर डॉ. सरिता ने हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत दोनों महाविद्यालय एक दूसरे से वोकेशनल और कौशल विकास के पाठ्यक्रम का आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं को नई स्किल व रोजगार संबंधित मुद्दों पर सहयोग सहयोग करेंगे। प्राचार्य ने बताया कि इस समझौते से छात्रों को नई स्किल सीखने और रोजगार के अवसर मिलने में मदद मिलेगी। अब छात्रों को दोनों कॉलेजों के संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। समझौता हस्ताक्षर के अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आरएस यादव, प्रोफेसर सुभाषिणी शर्मा और डॉ.राजपाल त्यागी...