मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्किल एजुकेशन देने के लिए शिक्षकों को दक्ष बनाया जायेगा। इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश दिया है। यह ट्रेनिंग 28 नवंबर से शुरू होगी। सीबीएसई ने प्राचार्यों को लिखे पत्र में कहा है कि कक्षा 6 से आठ तक के छात्रों को स्किल एजुकेशन की पढ़ाई कराई जानी है। इसके लिए शिक्षकों को भी दक्ष होना जरूरी है। इस ट्रेनिंग में शिक्षकों को बताया जायेगा कि छात्रों को किस तरह स्किल एजुकेशन दें। शिक्षकों को यह ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...