मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक स्किल एजुकेशन और कौशल बोर्ड को अनिवार्य रूप से लागू करने के उद्देश्य से एक ऑफलाइन कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों से 40 विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंन से सभी के परिचय से किया। इसके बाद विशेषज्ञों ने सीबीएसई द्वारा निर्धारित उस विजन को साकार करने पर जानकारी दी। इस दौरान रिसोर्स पर्सन पल्लवी उपाध्याय एवं डॉ. मृणालिनी अनंत ने विशेषज्ञ के रूप में विचार साझा किए। बताया कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए ऐसे विद्यार्थियों का निर्माण किया जाए जो हर दृष्टि से सक्षम, आत्मनिर्भर और व्यवहारिक ज्ञान से युक्त हों। सीबीएसई का स्पष्ट लक...