गोंडा, नवम्बर 22 -- गोंडा। शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे शनिवार को जनपद स्तरीय स्किल इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 अलग-अलग सेक्टर में 1237 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में उन्नीस सेक्टर में से 403 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता नोडल व प्रधानाचार्य राम सिंह ने बताया कि परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को मंडलीय परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान प्रभुनाथ मिश्रा, राकेश शुक्ला, विजय कुमार, शिवाकांत तिवारी, हनुमान प्रसाद, विवेक मिश्रा, उत्तम वर्मा, शिवम सिंह, अविनाश सिंह, दीपक खरे, दीपक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...