घाटशिला, नवम्बर 16 -- मुसाबनी, संवाददाता। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस के शाफ़्ट नम्बर-4 में प्रथम पाली में काम पर गये 40 मजदूर माइंस के अंदर आठ लेबल में तीन घंटे तक धरना बैठ गये। इसका मुख्य कारण था कि दोपहर दो बजे जब मजदूरों की छुट्टी हुई, तब उन्हें बाहर निकलने के लिए स्किप (माइंस के अंदर से लाने वाला वाहन) आधा घंटा विलंब से मुहैया कराया गया। इस कारण 40 मजदूर आक्रोशित हो गये और स्कीप उपलब्ध कराने के बावजूद भी बाहर नहीं निकले। जबकि प्रथम पाली में काम पर गये शेष 80 मजदूर ड्यूटी की अवधि खत्म होने के बाद विलंब से स्कीप उपलब्ध कराने के बाद बाहर निकल आए। धरना पर बैठे मजदूरों को समझाने एचसीएल प्रबंधन एवं ठेका कम्पनी के अधिकारी पहुंचे। लेकिन मजदूर नहीं माने। मजदूरों का कहना था कि उन्हें ओवर टाइम चाहिए। मजदूरों की इस मांग पर ठेका कम्पनी...