नई दिल्ली, जुलाई 3 -- हेडलाइन पढ़कर काफी चौंक गए होंगे कि आखिर ऐसा क्यों लिखा जा रहा। दरअसल स्किन पर होने वाली काफी सारी समस्याएं केवल स्किन से जुड़ी नहीं होती बल्कि उनके लिए दूसरी समस्याएं जिम्मेदार होती है। ऐसे में केवल स्किन का ट्रीटमेंट करा लेने से उन समस्याओं से छुटकारा नहीं मिल पाता। बल्कि जड़ों से इलाज के लिए स्किन पर हो रही समस्या के मेन कारण का पता लगाना और उससे जुड़े डॉक्टर से इलाज कराना जरूरी होता है। ये हम नहीं इंस्टाग्राम पर खुद डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर स्वाति त्रिपाठी बता रही हैं कि इन समस्याओं के होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ ही समस्या का कारण जानने इन डॉक्टर के पास जरूर जाएं।गर्दन की स्किन बिल्कुल काली और पैच जैसा दिखना अगर गर्दन की स्किन बिल्कुल काली, पैची दिख रही। वहां की स्किन पर वेलवेट जैसी पतली परत दिख रही है या आर्मपिट ...