नई दिल्ली, अगस्त 17 -- सॉफ्ट, स्मूद स्किन तो हर किसी की चाहत होती है। लेकिन काफी सारे लोग चेहरे पर दिखने वाले ओपन पोर्स से परेशान रहते हैं। नाक, गाल और माथे पर अक्सर ये पोर्स ज्यादा विजिबल होते हैं। हालांकि ये पोर्स हेल्दी स्किन के लिए जरूरी हैं और इनसे स्किन हाइड्रेडेट रहती है और टॉक्सिंस को बाहर निकालती है। लेकिन ज्यादा बड़े और साफ नजर आने वाले पोर्स स्किन की सुंदरता को खराब कर देते हैं। इन ओपन पोर्स को बिना महंगे सीरम और फेशियल के ही छोटा और टाइट किया जा सकता है। जिससे कि ये आसानी से विजिबल ना रहें। किचन में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स रहते हैं जो स्किन के ओपन पोर्स को घटाने में मदद करते हैं। लगाएं ये फेस पैक।ऑयली स्किन के लिए जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है। उनके चेहरे पर ओपन पोर्स ज्यादा विजिबल होते हैं। कारण है इन पोर्स से निकलने वाला ऑयल ...