नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा स्किन का मॉइश्चर सोख लेती हैं। जिसकी वजह से पूरी बॉडी में ड्राईनेस बढ़ जाती है। साथ ही स्किन की रंगत भी फीकी दिखने लगती है। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए मॉइश्चराइजर तो सभी लगाते हैं। लेकिन स्किन पर अगर ग्लो और ग्लासीनेस चाहिए तो ये नेचुरल ऑयल बनाकर रख लें। जिसे बॉडी पर लगाने से ना केवल स्किन में मॉइश्चर पहुंचेगा बल्कि ये विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से स्किन में कोलेजन बूस्ट करने में भी मदद करेगा। कॉस्मेटिक इंजीनियर रश्मि राजपूत ने इस एरोमेटिक नेचुरल ऑयल को बनाने का तरीका इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।कैसे बनाएं एरोमेटिक नेचुरल ऑयल बॉडी ऑयल बनाने के लिए चार चीजों की जरूरत पड़ेगी। संतरे या नींबू का छिलका फ्रेश गुलाब की पत्तियां आधा कप ऑलिव ऑयल आधा कप तिल का तेल बॉडी ऑयल बनाने के ...