नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- सर्दियों में स्किन ड्राईनेस एक बहुत कॉमन और मेजर प्रॉब्लम है। रूखेपन के कारण कई बार त्वचा से खून भी निकलने लगता है, ऐसे में त्वचा को सही देखभाल की जरूरत होती है। त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं क्योंकि इनके साइड इफेक्ट्स ना के बराबर होते हैं। हांलाकि सबसे पहले स्किन टाइप जानना जरूरी होता है, उसी के अनुसार प्रोडक्ट्स का चुनाव करें।स्किन ड्राईनेस के लिए असरदार घरेलू नुस्खे-नहाने के बाद नारियल तेल से मालिश करें। यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है और नमी को लॉक करता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए यह असरदार है।ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और नमी भी बनाए रखता है। ग्लिसरीन शरीर से जमा मैल हटाने में भी कारगर है, सोते समय इससे मालिश कर...