नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- 30 के बाद स्किन की सही देखभाल जरूरी होती है। नहीं तो जल्दी ही फाइन लाइंस,रिंकल्स, ड्राई स्किन और डल स्किन की प्रॉब्लम घेर लेती है। और, जब इससे निपटने के लिए महंगे क्रीम और सीरम पर पैसे लगाने लगते हैं तो कई बार असर भी नहीं दिखता और बजट भी हिल जाता है। लेकिन कम पैसों में खुद को यंग एंड ग्लोइंग स्किन की मालकिन बनाकर रखना चाहती हैं तो घर में रखी इन चीजों को कभी ना भूलें। जिन्हें स्किन पर लगाने से असर दिखता है और आपकी स्किन उम्र से पहले बूढ़ी नहीं दिखती। जान लें कौन से हैं वो घर के 9 एंटी एंजिंग चीजें।एलोवेरा जेल विटामिन ए, सी और ई के साथ स्किन को हाइड्रेशन देने में एलोवेरा जेल बेस्ट है। कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ ही ये स्किन में हो रही इन्फ्लेमेशन को भी कम करता है। फेस की स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने के साथ ही स...