नई दिल्ली, जून 26 -- मुंबई में एक दिल को कुरेदने वाली घटना सामने आई है। पिछले हफ्ते आरे कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला को पुलिस ने कूड़े के ढेर से उठाकर विले पार्ले के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया था। अपने बयान में महिला ने बताया था कि वह अपने पोते के साथ मलाड में रहती है। उसका पोता उसे यहां छोड़ गया था। महिला की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके परिवार को ढूंढ़ निकाला। शुरुआत में परिवार ने ऐसी किसी भी घटना में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी मानसिक हालत खराब है वह कहीं भी चली जाती हैं। लेकिन बाद में कुछ सबूतों को दिखाने पर पोते ने इस बात को स्वीकर कर लिया कि उसने ही अपनी दादी को वहां पर छोड़ा था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के ऐसी हालत में मिलने पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें एक अस्पताल की क्लिप भी ...