नई दिल्ली, जनवरी 6 -- सर्दियों में रूखी त्वचा, फटे होंठ और एड़ियों की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग पेट्रोलियम जेली का सहारा लेते हैं, लेकिन मन में सवाल रहता है- क्या यह सच में सुरक्षित है या त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है? इस पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ ने अपनी एक्सपर्ट राय साझा की है। उनके अनुसार, पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन occlusive agent है, यानी यह त्वचा की ऊपरी सतह पर एक परत बनाकर नमी को बाहर जाने से रोकती है। इसका मुख्य काम स्किन से होने वाले वाटर लॉस को कम करना है जिससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड बनी रहती है। अक्सर यह मिथक फैलाया जाता है कि पेट्रोलियम जेली कच्चे तेल से बनी होती है और इसमें टॉक्सिन्स होते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट साफ करती हैं कि पेट्रोलियम जेली कच्चे तेल का refined byproduct है और यह पूरी तरह से सुरक्ष...