नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- चेहरे को बेदाग, सुंदर बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी केले के छिलके चेहरे पर रगड़े हैं। जी हां, ब्यूट एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया कि केला सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन इसका छिलका आपके चेहरे के लिए। केले के छिलके अक्सर हम वेस्ट समझकर फेंक देते हैं। इससे आप अपना चेहरे चमका सकते हैं और कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए बताते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।केले के छिलके के तत्व केले का छिलका विटामिन C, विटामिन B6, पोटैशियम और एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है। ये तत्व आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होते है। शहनाज हुसैन का कहना है कि अगर आप झुर्रियों, झाइयों, पिंपल्स, कालापन जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो केले का छिलका इन्हें दूर कर सकता है।फायदे नेचुरल ग्लो- अगर चे...