नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- स्किन केयर में हम महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू उपायों तक को शामिल कर लेते हैं। होममेड चीजों में चावल का आटा भी लोग स्किन केयर में शामिल करते हैं। चावल का आटा अच्छा स्क्रब और क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। लेकिन इसे लगाने से कुछ नुकसान भी होते हैं। क्या आप भी चेहरे पर निखार के लिए चावल का आटा लगाती हैं। अगर हां, तो यहां उसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी जान लें।चावल का आटा चावल के आटे में भारी मात्रा में वसा पाया जाता है, जो स्किन को मॉइश्चराइज करने के काम आता है। साथ ही इसमें मौजूद पार्टिकल्स स्किन की डीप क्लीनिंग करते हैं। राइस फ्लोर फेस पैक काफी लोग लगाते हैं।साइड इफेक्ट्स वैसे तो चावल का आटा त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक भी होता है। चलिए बताते हैं इसे ज्यादा लगाने से क्या ...