देवरिया, मई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीबीएसई की 10वीं व बारहवीं के परीक्षा के परिणाम 13 मई को घोषित हो गए। इसमें स्कालर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल राघव नगर छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर शिक्षकों व मैनेजमेंट का हृदय जीत लिया। इन्हें विद्यालय परिवार का खूब प्यार मिला। 10वीं के परीक्षा परिणाम में अनुराग श्रीवासतव ने 96% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। वहीं निलांश मल्ल व शिवांश चौरसिया 95% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा अदिति दूबे, अदिति शर्मा व जान्हवी राय ने 93% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। शमिया अहमद सिद्दकी (92%), रणविजय यादव (91%) मानस शुक्ला (90%), वागीश चौरशिया (90%), भार्गवी सिंह (90%), अलका मणि त्रिपाठी (90%), सौम्या रूपम (90%) ने बेहतरीन अंक अर्जित किया। वहीं 12वीं के धात्र फारिश आमिर शेख (93%) अंक ...