देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के राघवनगर स्थित स्कॉलर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों ने शनिवार को राजकीय बालगृह के बच्चों के साथ समय बिताया। वहीं स्कालर्स के बच्चों ने उन्हे पठन- पाठन की सामग्री, कपड़ें, मिठाई व चॉकलेट दिया एवं उनके साथ विभिन्न खेल भी खेले। स्कालर्स के बच्चे शनिवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य सपना केजरीवाल एवं शिक्षकों के साथ राजकीय बालगृह में पहुंचे। जहां वे बालगृह के बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास किया। बच्चों ने एक साथ बैठकर बातचीत की एवं विभिन्न प्रकार के खेल भी खेले। इस दौरान बालगृह के बच्चों में स्कालर्स के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सामग्री भी वितरित की। जिसे पाकर बालगृह के बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...