कोटद्वार, मई 14 -- मंगलवार को जारी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में स्कालर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन श्रेष्ठतम रहा। प्रधानाचार्य एकता रावत ने बताया कि हाई स्कूल में किंजल नेगी और शिवांशु नेगी ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, 93.2 प्रतिशत अंको के साथ वैभव सिंह ने दूसरा और 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ अक्षरा बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में अंजलि रावत ने 92.8 प्रतिशत के साथ साइंस स्ट्रीम में और निहारिका तिवारी ने 94 प्रतिशत के साथ ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में टॉप किया है। वहीं, 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में कृष्णा काला ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...