फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद। एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी द्वारा सर सैय्यद स्कालरशिप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 61 छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व‌ मेडल‌ वितरित किये गये। इस अवसर पर सोशल मीडिया विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें बालिका वर्ग में साहिबा नाज प्रथम, शीरीन द्वितीय, तैय्यबा शेख और ज़िफ्जा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में अदनान अली प्रथम, इमामुल हक द्वितीय, अदनान खां तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव सैय्यद रिजवान अली ने बताया कि 9 नवंबर को जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर स्कालरशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। परीक्षा का मूल्यांकन के बाद 61 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। उन्हें नगद धनराशि, मेडल व प्रशस्ति पत...