कटिहार, अक्टूबर 10 -- कटिहार, एक संवाददाता विधान सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन की विशेष टीम ने निर्धारित राशि से ज्यादा राशि लेकर वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों पर कार्रवाई तेज कर दिया है। इसी क्रम में कोढ़ा प्रखंड के कोलासी क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के बीच कोलासी पुलिस, सीएपीएफ और एसएसपी-69 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से कुल 4,98,500 रुपये की नकद राशि बरामद की है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि कटिहार-गेड़ाबाड़ी नेशनल हाईवे 81 सड़क मार्ग में कोलासी के समीप पुलिस विभिन्न वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी क्रम में एक चार चक्का वाहन की तलाशी लेने पर उसके अंदर रखा हुआ 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर यात्रा करने के आरोप में उक्त राशि को जब्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि क...