बलिया, दिसम्बर 5 -- हल्दी (बलिया)। नेशनल हाईवे 31 पर स्थित हल्दी थाने से 300 मीटर पूरब हल्दी चट्टी पर गुरुवार की रात स्कार्पियो और टेम्पों में सीधी टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो में आग लग गई। वही, टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण हादसे में एक किन्नर की मौत हो गई है, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां के डाक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जा में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। बैरिया में रहने वाले आधा दर्जन किन्नर किसी शादी कार्यक्रम से टेम्पों में सवार होकर वापस लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय चट्टी से गुजरते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से टेपों की टक्कर हो गयी। ...