मिर्जापुर, जनवरी 30 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास बुधवार की शाम बाइकों की टक्कर में एक युवक सड़क पर गिर गया। उसी दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो ने युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार बाइक से अपने घर डढ़िया जा रहे थे। जैसे ही बघौड़ा गांव के पास पहुंचे। तभी गलत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार बंगालीपुर ददरा पहाड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय नितेश से टक्कर हो गई। बाइकों की टक्कर में जितेंद्र कुमार सड़क पर गिर गया। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पर गिरे जितेंद्र को कुचल दिया। हादसे में जितेंद्र व दूसरी बाइक पर सवार नितेश विश्वकर्मा ग...