लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा में रविवार की रात स्कार्पियो सवार लोगों ने दंपत्ति की कार में जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी। घटना में दंपति व उनका एक रिश्तेदार जख्मी हुए। टक्कर मार भाग रही स्कार्पियो को पकड़ने में पुलिस को काफी घेराबंदी करनी पड़ी। पुलिस ने निगोहां क्षेत्र में गाड़ी को पकड़ा। पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पारा के आलमनगर जाहिदनगर निवासी आबिद अली के मुताबिक वह रविवार की रात एरा मेडिकल कॉलेज से कार से घर जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी और साला भी था। आरोप है कि स्कार्पियो सवार लोगों ने जान से मारने की नियत से उत्कर्ष लान के पास उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार तीनों लोग चोटिल हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन स्कार्पियो ...